What Are Index Funds | Index Funds क्या है और Index Funds काम कैसे करता है?

Hello Friends, दोस्तों अपने Index Funds के बारेमे तो जरूर सुना होगा तो आजके इस Article मैं हम समझेंगे Index Funds क्या है और Index Funds कैसे काम करता है आदि के बारेमे। 

What Are Index Funds In Hindi? 

Share Market मैं कंपनियां अपनी Securitys जैसे कि Shares, Bonds आदि को खरीदा और बेचा जाता है जिन Securitys को खरीदा और बेचा जाता है उसे हम Stock Exchange कहते हैं ।
Stock Exchange में बहुत सारी Company लिस्टेड होती हैं। Nse, Bse यही दो सबसे बड़े Stock Exchange हैं। 
Nse में लगभग 1600 Companys लिस्टेड है और Bse मैं 5000 कंपनियां लिस्टेड हैं ऐसे में हम सभी Company’s के Share पर नजर नहीं रख सकते हैं। 
इसलिए Index बनाया जाता है जिसमें Top के कुछ कंपनियां ऐड होती हैं। इसको देखकर आप Market की Position का बास एक अंदाजा लगा सकते हो। 
भारत मैं 2 Popular Index हैं Sensex और Nifty 50 Sensex मैं Bse के Top 30 Company’s Listed हैं और Nifty 50 मैं Nse के Top 50 Company’s Listed हैं ।
Index Fund मैं Mutual Funds की तरह Fund को Manage करने केलिए कोई Team नहीं होता है। Index Fund एक Passive Fund हैं ।

Index Fund कैसे काम करता है? 

जेसे अगर अपने Sensex मैं Invest किया और Sensex मैं जिन Company का जितना वेटेज होगा आपका Investment का Percentage उस तरह से Sensex के सभी Companys मैं डिवाइड हो जाएगा। अगर इसमें कोई Company Loss मैं जाती है तो भी आपको Loss नहीं होगा क्युकि आपका पैसा Sensex के सभी 30 Companys मैं लगा हुआ है किसी Particular एक Company मैं नहीं। 

Index Fund मैं किनको Invest करना चाहिए? 

अगर आपके Pass Share Market के Update केलिए Time नहीं है तो Index Fund आप केलिए एक बहती अच्छा Option हैं Invest करने के लिए। और ये उन के लिए भी अच्छा ऑप्शन है जो लोग Return तो अच्छा लेना चाहते हैं पर ज्यादा Risk नहीं लेना चाहते। 

Index Fund kya hai

How To Invest Index Funds In Hindi 

Index Fund मैं Invest करने के लिए आपको किसी प्रकार की ब्रोकर डिमैट अकाउंट की जरूरत नहीं है आप किसी Mutual Funds की Website पर जाकर किसी Particular Index Fund को Search करके उसमें Invest कर सकते हैं। 
तो आजके इस आर्टिकल मैं हमने जाना Index Fund क्या है, Index Fund कैसे काम करता है और Index Fund मैं कैसे Invest करे के बारेमे। हमे उम्मीद है आपको ये Article अच्छा लगा होगा, अगर आपका हमारा इस आर्टिकल के Related कोई सवाल है तो आप हमे Comments करके बता सकते हैं। 

Leave a Reply