What Is Cloud Storage? | Cloud Storage Meaning | Cloud Storage क्या है

दोस्तो आपने अक्सर ही Cloud Storage शब्द को Social Media या फिर कहीं पर किसी के द्वारा कहते हुए जरूर सुना होगा। तो दोस्तो क्या आप जानते हैं इस Cloud Storage का क्या मतलब होता है। 

आगर आप Cloud Storage Meaning के बारे में जानना चाहते हो तो इस Article को बिल्कुल Last तक पढ़े इसमें आपको Cloud Storage Meaning के साथ साथ Cloud Storage से जुड़े सभी तरह की जानकारी मिलेगा।

What Is Cloud Storage?

जैसे अगर आपके Phone का Phone Memory कम है तो आप फ़ोन मैं एक 128 Gb का Memory Card दाल देते हो। आपके Phone का Memory 128gb तक बढ़ जाता हैं। Cloud Storage ठीक इसीतरह का है। बास इसमें आप आपका Data को Online मैं Store करते हो।
अगर आप Cloud मैं आपका Data जैसे आपके Photos, Videos आदि को Save करते हो तो आप कहीं से भी आपका डेटा को देख सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो।

Cloud Storage Meaning In Hindi

Cloud Storage मैं आपका Data कहिना कंही पर Server मैं जाके Store होता हैं। जैसे Instagram पर दिनमे कितने सारे Photos को डाला जाता हैं। और अगर आप 2012 मैं भी कोई Photo डाला होगा तो आप आज भी उस Photo को देख सकते हो।
तो Instagram एक तरह का Cloud Storage है। जिसमे आपका सारा डेटा Server मैं रहता हैं। जिससे आप किसीभी Mobile मैं आपका User Id और Password डालके आपके डेटा को देख सकते हो। जैसे हमारे Phone मैं एक Storage होता हैं ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम का बड़े बड़े Building मैं उनका Storage Device होता हैं जिसमे सभीका डेटा Store होता हैं।

Cloud Storage क्या है? 

अगर आप आपका कोई Important Video को रखना चाहते हो और आप उसको किसी Computer, किसी Mobile मैं या किसी Memory Card मैं रखते हो तो एक बक्त के बाद अगर आपका Computer या Mobile खराप हो जाये तो आपका वो Important Video तो गया। 
पर अगर आप उसी Video को Facebook, One Drive, Drop Box या फिर Google Drive मैं Upload करते हो तो आप किसीभी Device मैं आपका Login Password डालके आपके Video को देख सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो। आप जो अपलोड करते हो तो वो कहीं न कंही पर रहता हैं ना। तो वे Cloud मैं रहता हैं।

Cloud storage kya hai

बहत सारे कंपनीया है जो आपके डेटा को रखने केलिए Cloud Provide करते हैं और अगर आप ज्यादा डेटा रखते हो तो आपसे कुछ पैसा लिया जाता हैं। Microsoft Onedrive, Google Drive, Dropbox, Amazon Drive आदि। Google Drive आपको 15gb तक Cloud Storage Free मैं देता हैं। अगर आप 15gb से ज्यादा Data रखते हो तो आपसे कुछ पैसा लिया जाता हैं।
तो दोस्तो मैं आशा करता हूँ अब आपको Cloud Storage के बारेमे ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और Cloud Storage के बारेमे सभी प्रकार की जानकारियां पता चल गया होगा, अगर आपका कोई अन्य सवाल है Cloud Storage के Related तो आप Please हमे Comments करके बताये ।

Leave a Reply